Bharat and Nepal: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और नेपाल राष्ट्र बैंक ने UPI और NPI के ऐकीकरण के लिए फैसला किया है, इस ऐकीकरण का उद्देश्य दोनों प्रणलियो के उपयोगकर्ताओ को तत्काल कम लागत वाले धन हस्तान्तरण को सक्षम बना कर भारत और नेपाल की सीमापार प्रेषण की की सुविधा प्रदान करना हैँ.
RBI ने क्या कहा? UPI NPI ऐकीकरण के माध्यम से अपनी तेज़ भुगतान प्रणाली को जोड़ने में भारत और नेपाल के बीच सहयोग वित्तीय कनेक्टिविटी को गहरा करेंगे दोनों देशों के बीच रिश्तो को मज़बूत करेंगे.