Behmai Case: UP के कानपुर देहात मे बेहमई हत्याकांड मे 43 साल बाद फैसला आया हैं, जिसमे एक को उम्र कैद और एक को बरी किया गया हैं, ऐंटी डकैती कोर्ट कानपुर देहात द्वारा फैसला सुनाया गया हैं, जिसमे फूलन देवी सहित 36 लोगो को आरोपी बनाया गया था, जिसमे से सबकी मृत्यु हो चूकी हैं, बचे दो आरोपी मे एक को उम्र कैद व दूसरे को बरी किया गया हैं.
क्या हैं बेहमई कांड: कानपुर देहात मे यमुना किनारे बसे गाँव बेहमई मे एक विशेष जाति के 20 लोगो को लाइन से खड़ा करके मार दिया गया था.