UP Moasum: मौसम विभाग की सूचना के अनुसार UP मे एक बार फिर बदलेगा मिजाज़ हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की हैं संभावना, रात मे तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, बुधवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे व हल्की बूँदा बाँदी गिरने व ठण्ड का रुख भी बदलने की संभावना बताई जा रही हैं.