अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले किरेन रिजिजू के शानदार ट्रैक रिकार्ड के चलते उन्हें इस बार फिर उन्हें कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.

WAQF BILL: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक प्रोग्राम के दौरान वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर अपने विचार दिए उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है. लाउडस्पीकर से गली-गली में गलत संदेश दिया जा रहा है कि सरकार वक्फ की जमीनें छीन लेगी, कब्रगाहों पर कब्जा कर लेगी. यह सारी गलत बातें हैं.
हिदुस्तान कानून से चलता है : वह कहते है कि हिंदुस्तान कानून से चलता है. कैसे कोई किसी की जमीन छिन सकता है? फिर भी अगर सरकार कुछ गलती करती है तो न्यायालय है. एक बार फिर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. विपक्ष पर उन्होंने कहा कि उनका काम विरोध करना है, लेकिन झूठ तो न बोलें.
कौन है किरेन रिजिजू : अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले किरेन रिजिजू के शानदार ट्रैक रिकार्ड के चलते उन्हें इस बार फिर उन्हें कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. किरेन रिजिजू 16 मई 2014 को 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मोदी कैबिनेट में गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों में बतौर राज्यमंत्री नियुक्त किया गया. इसके बाद साल 2021 में मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल में उन्हें कानून मंत्री बनाया गया. 2023 में मोदी कैबिनेट में हुए बदलाव के दौरान किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया और उन्हें भू विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेादारी दी गई. अब वह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में तैनात है.