मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हो जाये, फिलहाल ये सब निर्णय तो पार्टी की तरफ से लिया जाना है. हम कुछ नाम की चर्चा करेंगे जो मुख्यमंत्री की रेस मे आगे चल रहे है.

IN DELHI POLITICS : दिल्ली की राजनीति मे बड़ा उलटफेर होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होने लगी है, ऐसे दिल्ली की राजनीति मे बड़ी जीत के बाद कई बड़े नाम सामने आने लगे है पर बीजेपी तो हर काल एक नए निर्णय लेने के रूप मे जानी जाती है, जिस नाम की बिलकुल चर्चा न हो, हो सकता है वही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हो जाये, फिलहाल ये सब निर्णय तो पार्टी की तरफ से लिया जाना है. हम कुछ नाम की चर्चा करेंगे जो मुख्यमंत्री की रेस मे आगे चल रहे है.
किन नामों पर नज़र : जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा का नाम चर्चा में है, साथ ही सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे संगठन के अनुभवी नेताओं के नाम की भी चर्चा है. कुछ विशेषज्ञयो का मानना है कि किसी महिला का नाम भी आगे किया जा सकता है.