तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, कोस्टल आंध्र, यनम और रायलसीमा में बारिश हो सकती है, जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जतायी जा रही है.

IMD : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में तेज धूप ने लोगों को सर्दी से राहत दी, जिसके बाद लोगो को उम्मीद है अब गर्मी आएगी जिसके बाद अब मौसम विभाग की सूचना ने फिर तापमान गिरने की ओर इशारा कर दिया है.
कई स्थानों पर बारिश की संभावना : ऐसे में बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, कोस्टल आंध्र, यनम और रायलसीमा में बारिश हो सकती है, जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जतायी जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड और कुछ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 28 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.