लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूँकने का प्रयास के चलते पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए अपनी ज़ोरदार कोशिश की है.
UNIVERSITY OF LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो चुके है, आपको बता दे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूँकने का प्रयास के चलते पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए अपनी ज़ोरदार कोशिश की है.
छात्रों ने इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन : छात्रों ने प्रदर्शन ने दौरान अपनी मांग रखी कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाए, ताकि परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और आसान बनाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने मामले पर शान्ति पा ली हैं और छात्रों को पूरी तरह से समझाने में जुटी हुई है.