जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार के कामकाज़ के नियम-2019 को फिर से तैयार करने की कोशिश करेगी.
J&K : जम्मू कश्मीर के चुनावी घोषणा के बाद अब सरकार बनाने की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है, आपको बता दें नेशनल कॉन्फ़्रेंस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार के कामकाज़ के नियम-2019 को फिर से तैयार करने की कोशिश करेगी.
क्या कहा उमर अब्दुल्लाह ने : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा, “हम जानते हैं कि केंद्र सरकार से अनुच्छेद 370 वापस नहीं मिलने वाला है, जिसने हमसे ये वापस ले लिया था. आने वाली सरकार से मेरी सलाह ये होगी कि वो केंद्र और लेफ़्टिनेंट गवर्नर से अच्छे कामकाज़ी रिश्ते रखने की कोशिश करें.”