समारोह के दौरान CJI ने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट को 180 संवैधानिक मामलों से निपटने वाला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट बनाने का विचार नहीं था.
CJI: सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत वीक के स्मरणोत्सव समारोह पर बोले चीफ जस्टिस आपको बता दें समारोह के दौरान उन्होंने कहा हम कोशिश करते हैं और कहते हैं कि हम सेटलमेंट नहीं करेंगे. बल्कि हम आपको बेहतर रिजल्ट देंगे. समारोह में बीआर अंबेडकर का ज़िक्र करते हुए वह कहते हैं कि बीआर अंबेडकर जैसे दिग्गज ने ज़ब संविधान बनाया था तो उन्होंने इसे एक मिशन के साथ बनाया था.
क्या कहते हैं CJI: समारोह के दौरान CJI ने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट को 180 संवैधानिक मामलों से निपटने वाला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट बनाने का विचार नहीं था. बल्कि इसके पीछे ‘न्याय सबके द्वार’ का विचार था. यह एक अदालत थी, जिसे गरीब समाज के लिए बनाया जा रहा था, जहां न्याय तक पहुंच का अभाव था.