नीट यूजी 2024 पर सुनवाई के समय वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुडा अपनी बात कह रहे थे, और बहस के ही दौरान एक और वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा…
SC: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को नीट यूजी पर सुनवाई के चलते भड़के मुख्य न्यायाधीश, सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ और वरिष्ठ अधिवक्ता के बीच बहस हो गयी.
क्या था मामला : नीट यूजी 2024 पर सुनवाई के समय वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुडा अपनी बात कह रहे थे, और बहस के ही दौरान एक और वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा ने कोर्ट से बहस करने की अनुमति मांगी. इस पर सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने वकील नरेंद्र हुडा के बाद बात रखने की बात कही और कहा उनको बोलने का मौका मिलेगा. इसी बात पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा के बीच बहस हुई.
बहस के दौरान कोर्ट ने वकील को अदालत से बाहर निकालने की चेतावनी दी, गुस्साए वकील खुद बाहर निकल गए.