ANI ने PTI पर कॉपीराइट उल्लंघन और साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें यह मामला एक वीडियो फुटेज से उत्पन्न हुआ…
ANI VS PTI: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रसिद्ध न्यूज़ एजेंसी PTI को समन जारी किया हैं. बता दें ये समन ANI द्वारा दायर PTI के ऊपर मुकदमे का जवाब देने के लिए दाखिल किया गया हैं.
कॉपी राइट के उल्लंघन का लगा आरोप : ANI ने PTI पर कॉपीराइट उल्लंघन और साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें यह मामला एक वीडियो फुटेज से उत्पन्न हुआ, गर्मी के समय खराब एयर कंडीशनिंग की वजह से स्पाइसजेट के विमान में यात्रियों की दिक्कत का वीडियो शूट किया गया था, ANI के अनुसार यह उनके पत्रकारों ने शूट किया था, जिसे PTI ने कॉपी कर वितरित कर दिया, यह आरोप ANI की तरफ से लगाए गए हैं.
PTI को जारी हुआ समन : जिस सम्बन्ध में PTI को समन जारी कर दिया गया हैं, जिसका जवाब PTI को दाखिल करना हैं. जिसको लेकर ANI ने PTI से 2 करोड़ से ज्यादा हर्ज़ाने की मांग भी की हैं, अगली सुनवाई की दिनांक 9 अगस्त निर्धारित हैं.