सत्संग मे भगदड़ मचने से बच्चो समेत महिलाओं की भी मौत हो गयी, सत्संग का आयोजन ‘भोले बाबा’ उर्फ बाबा नारायण हरि के संगठन के द्वारा किया गया था.
HATHRAS NEWS: यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ के बाद लगभग 120 लोगों से ज्यादा की मौत होने की ख़बर हैं.
हुआ था सत्संग का आयोजन : सत्संग मे भगदड़ मचने से बच्चो समेत महिलाओं की भी मौत हो गयी, सत्संग का आयोजन ‘भोले बाबा’ उर्फ बाबा नारायण हरि के संगठन के द्वारा किया गया था. भारी मात्रा मे लोगो की चप्पल और बच्चो के सामान ने एक भयावह मंजर बयां किया.
CM योगी ने लिया जायज़ा : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौके पर हाथरस पुलिस लाइन में बैठक की और व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया व साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना.