व्हाट्सएप ने हालही में नया फीचर लॉन्च कर दिया हैं, आपको बता दें ये मेटा AI के नाम से यह फीचर अब हर तरह के सवालों…
WHATSAPP NEW FEATURE: व्हाट्सएप ने हालही में नया फीचर लॉन्च कर दिया हैं, आपको बता दें ये मेटा AI के नाम से यह फीचर अब हर तरह के सवालों का जवाब देगा और साथ में किसी भी तरह की इमेज क्रिएट करने में भी मदद करेगा.
इस META AI के फीचर को इस्तेमाल करने से पहले अपने व्हाट्सएप को पहले अपडेट करले और नीचे दिए गए ग्रीन कलर के प्लस के आइकॉन के ऊपर अब एक कलरफुल रिंग दिखने लगेगी, जिस पर क्लिक करने से आप डायरेक्ट AI फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे आप किसी भी तरह का क्वेश्चन लिख सकते हैं और किसी भी तरह की फोटोज बनवा सकते हैं, जिसका जवाब आपको आसानी से मिल सकेगा.