जस्टिस एएस चंदुरकर और राजेश पाटिल की खंडपीठ ने कहा कि वह कालेज के लिए गए फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं.
BOMBEY HC: बांबे हाई कोर्ट ने हिजाब बुर्का और नकाब पर सुनाया बड़ा फैसला आपको बता दें मुंबई के एक कालेज ने ड्रेस कोड लागू करते हुए, हिजाब, बुर्का और नकाब पर प्रतिबंध लगाया, जिस पर 9 छात्राओं ने HC का रुख किया था, जिस याचिका को HC ने ख़ारिज कर दिया.
क्या कहा HC ने : बुधवार को जस्टिस एएस चंदुरकर और राजेश पाटिल की खंडपीठ ने कहा कि वह कालेज के लिए गए फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं. बता दें नौ मुस्लिम छात्राओं की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया गया, यानी की छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर के अंदर हिजाब, नकाब, बुर्का, टोपी और बैज नहीं पहन सकते.