रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 नापी गयी हैं. भूकंप का समय दोपहर 1:24 बजे था.
![](https://theeditorsnews.com/wp-content/uploads/2024/06/earthquake-1665892_640-edited.jpg)
EARTHQUAKE IN IRAN: मंगलवार को ईरान के शहर कशमार में भूकंप से लगभग चार लोगों की मौत की ख़बर हैं. बताया जा रहा हैं कि लगभग 100 से ज्यादा लोगो के घायल होने की ख़बर हैं.
रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: बता दें रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 नापी गयी हैं. भूकंप का समय दोपहर 1:24 बजे था.