इस्त्राइल हमास युद्ध को रोकने कि तमाम कोशिशो के बाद अब अमेरिका ने सीज़फायर प्रपोजल पेश किया हैं, जिसे UNSC के 15 मेंबर में से 14 ने भारी बहुमत से पास किया हैं.
UNSC : इस्त्राइल हमास युद्ध को रोकने कि तमाम कोशिशो के बाद अब अमेरिका ने सीज़फायर प्रपोजल पेश किया हैं, जिसे UNSC के 15 मेंबर में से 14 ने भारी बहुमत से पास किया हैं. 6 महीने से ज्यादा समय से जारी यह जंग को रोकने के लिए कई इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन नाकाम दिखे, लेकिन अब अमेरिका द्वारा लाया गया यह प्रस्ताव भारी बहुमत से पास हो गया हैं. बता दे 15 में से 14 देशों ने इसके पक्ष में वोट डाला, जबकि रूस ने प्रस्ताव से दूरी बनाई.
अमेरिका की तरफ से पेश प्रस्ताव में क्या कहा गया हैं : सीजफायर प्रपोजल में 3 फेज में जंग खत्म करने की बात कही गई है.
फेज़ नंबर 1: पहले फेज में 6 हफ्ते का सीजफायर होगा. इस दौरान हमास की कैद में मौजूद कुछ इस्त्रइली बंधक और इस्त्राइल की जेल में बंद फिलिस्तीनियों की रिहाई की बात की गई है.
फेज़ नंबर 2: दूसरे फेज में जंग को पूरी तरह से रोककर बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा.
फेज़ नंबर 3: आखिरी फेज में गाजा पट्टी को फिर से बसाने की बात कही गयी हैं.