सुप्रीम कोर्ट ने 5 जून को बैठक कर जल संकट का समाधान खोजने को कहा, इसके लिए बोर्ड को 5 जून के दिन बैठक करनी होंगी.
SC: दिल्ली में जल संकट के समाधान को लेकर सुप्रीम कोर्ट हुआ एक्टिव, बता दें SC ने अपर यमुना नदी बोर्ड से सभी हितधारक राज्यों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाने को कहा है.
क्या कहा SC ने : सुप्रीम कोर्ट ने 5 जून को बैठक कर जल संकट का समाधान खोजने को कहा, इसके लिए बोर्ड को 5 जून के दिन बैठक करनी होंगी.
दिल्ली सरकार की याचिका पर होंगी सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट मे दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग करने वाली याचिका दाखिल की गयी थी, जिस पर सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख तय की है.