उत्तर भारत में भयंकर गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है, बता दें शुक्रवार को भी गर्मी और लू का कहर जारी रहा हैं.
UTTAR BHARAT : उत्तर भारत में भयंकर गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है, बता दें शुक्रवार को भी गर्मी और लू का कहर जारी रहा हैं. जिससे कई लोगो की जान जाने की ख़बर हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
कानपुर रहा टॉप पर : IMD के अनुसार शुक्रवार को कानपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर देश का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, जहाँ पर 48.2°C रहा. अगर हरियाणा की बात करें तो इसका सिरसा दूसरे नंबर पर रहा, जिसका तापमान 47.8°C रहा. मौसम से राहत नहीं मिलने के कारण कई राज्यों में मौतो का सिलसिला जारी हैं.