मुख्यमंत्री ममता ने एक सभा के दौरान कहा अगर विपक्षी ब्लाक की सरकार बनती हैं तो सबसे पहले सीएए, एनआरसी और यूसीसी को ररद्द करना होगा.
MAMTA BANERJEE: रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने एक सभा के दौरान कहा अगर विपक्षी ब्लाक की सरकार बनती हैं तो सबसे पहले सीएए, एनआरसी और यूसीसी को रद्द करना होगा, यह बात मुख्यमंत्री ममता ने INDIA गठबंधन के सामने रखी हैं. ममता के इस बयान के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं. हालांकि विपक्ष की सरकार को लेकर ममता का यह पहला बयान नहीं हैं, इससे पहले भी ममता कह चुकी हैं कि अगर सत्ता में इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो वो बाहर से उसे समर्थन देगी. हालांकि इस बयान के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा था कि उन्हें उन पर भरोसा नहीं है, वह गठबंधन छोड़ कर भाजपा में भी जा सकती हैं.
हालांकि अभी किसी भी नतीज़ें पर पहुंचना जल्दबाजी होंगी, चुनाव के नतीज़ें आने के बाद ही स्थिति क्लियर होंगी.