प्रवक्ता ने कहा कि रूस पर हमले की स्थिति में यूक्रेन में और उसके बाहर स्थित ब्रिटिश ठिकाने रूसी हमलों का निशाना बनेंगे.
RUSSIA: रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि यूक्रेन ने ब्रिटेन के दिए हथियारों से रूस पर हमला किया तो रूस जवाब में ब्रिटेन पर हमला करेगा.
क्या कहा रुसी प्रवक्ता ने : प्रवक्ता ने कहा कि रूस पर हमले की स्थिति में यूक्रेन में और उसके बाहर स्थित ब्रिटिश ठिकाने रूसी हमलों का निशाना बनेंगे. असल में ब्रिटेन के साथ कई यूरोपीय देश यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार देने की बात कही थी. इसी को लेकर रूस ने कहा हैं कि ब्रिटेन के दिए हथियारों से रूस पर हमला किया तो रूस जवाब में ब्रिटेन पर हमला करेगा.
कब से चल रहा युद्ध : एक साल से भी अधिक समय से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और यह युद्ध खत्म होता भी नहीं दिख रहा है. रूस जहां पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं यूक्रेन अमेरिका व पश्चिमी देशों की मदद से रूसी सेना को लगातार चुनौती देता दिख रहा है. दोनों ही देशों को जान, माल और आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.