मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोबल विजेता मुनरो एक दशक से डिमेंशिया सें पीड़ित थीं, उनको नोबल अवार्ड 2013 में मिला था.
ALICE MUNRO: नोबल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो का हुआ निधन, बता दें सोमवार को 92 वर्ष की आयु में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाली कनाडा की लेखिका एलिस मुनरो का निधन हुआ.
डिमेंशिया की बीमारी सें थी ग्रसित : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोबल विजेता मुनरो एक दशक से डिमेंशिया सें पीड़ित थीं, उनको यह अवार्ड 2013 में मिला था. ऐसा करने वाली वह पहली कनाडाई लेखिका थीं.