अमीर ने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा. बता दे कुवैत के शेख ने चार सालों के लिए देश के सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है.
KUWAIT NEWS: कुवैत से एक नई ख़बर मिलती हुई, बता दे वहाँ की संसद को भंग कर दिया गया हैं, अमीर शेख मिशाल अल- अहमद-अल- सबा ने देश की संसद को भंग कर दिया है.
अमीर ने की घोषणा : कुवैत के अमीर ने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा. बता दे कुवैत के शेख ने चार सालों के लिए देश के सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है और कई कानूनों को भंग कर दिया है.
क्या हैं मामला : बता दें 13 मई को पहली बार संसद की बैठक होनी थी और अप्रैल में नई संसद की नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक थी, हुआ ऐसा कि कई राजनेताओं ने सरकार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जिस कारण अमीर ने संसद को भंग कर दिया हैं.
आपको बताते चले संसद भंग होने के बाद कुवैत की नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर और देश की कैबिनेट के पास चली जाती हैं, या मौजूदा समय में आ गई हैं.