कँगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि बिगड़ैल राजकुमारों की एक पार्टी है, चाहे वह राहुल गांधी हों जो चंद्रमा पर आलू उगाना चाहते हैं.

KANAGANA RANAUT: हिमाचल की मंडी सीट से चर्चित बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है.
क्या हैं चर्चा की वजह : कँगना ने अपनी चुनावी भाषण के दौरान तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या के ऊपर निशाना साधा जिसकी वजह से वह चर्चाओ मे है.
वीडियो में क्या कहती दिख रही हैं : कँगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि बिगड़ैल राजकुमारों की एक पार्टी है, चाहे वह राहुल गांधी हों जो चंद्रमा पर आलू उगाना चाहते हैं या तेजस्वी सूर्या जो गुंडागर्दी करते हैं और मछली खाते हैं.
असल में बात यह हैं कि कंगना रनौत तेजस्वी यादव पर निशाना साधना चाह रही थी मगर वो गलती से अपनी ही पार्टी के नेता यानी बीजेपी के तेजस्वी सूर्या पर ही हमला बोल दिया, जिसकी वजह से वह चर्चाओं में बनी हुई हैं.