15.90 लाख की राशि ट्रेडिंग के लिए लगाई थी, और उनको जानकारी दी गयी कि राशि 55 लाख रुपये हो गई है. जब उन्होंने 30 लाख रुपये निकालने चाहे, तो ऐसा नहीं हो पाया.
CYBER CRIME : कभी कभी पैसो की लालच में कोई भी व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार बन सकता हैं, भारत सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी कोई न कोई धोखाधड़ी का शिकार बन ही जाता हैं, बात करें नए मामले की तो यह ताजा मामला सशस्त्र सीमा बल ‘एसएसबी’ की ‘सी’ कंपनी का है. एसएसबी निरीक्षक को 15.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई हैं.
‘एक्सक्लूसिव एप’ में किया ट्रेडिंग : उन्होंने 15.90 लाख की राशि ट्रेडिंग के लिए लगाई थी, और उनको जानकारी दी गयी कि राशि 55 लाख रुपये हो गई है. जब उन्होंने 30 लाख रुपये निकालने चाहे, तो ऐसा नहीं हो पाया. बाद में उनके द्वारा साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गयी.