RSS प्रमुख ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान, बता दे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि…..
RSS AND MOHAN BHAGWAT: RSS प्रमुख ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान, बता दे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया है. भागवत ने कहा कि संघ का मानना है कि जब तक जरूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए.
RSS प्रमुख ने कहा : RSS प्रमुख कहते हैं कि कुछ लोग संगठन के विपरीत विचार वाले झूठे वीडियो फैला रहे हैं.
पहले भी कर चुके हैं आरक्षण की वकालत: आपको बताते चले RSS प्रमुख भागवत ने पिछले साल नागपुर में भी कहा था, कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा था कि समाज में भेदभाव मौजूद है, भले ही वह दिखता न हो.
कौन हैं मोहन भागवत : मोहन भागवत का जन्म 11 सितम्बर 1950 को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर नामक नगर में हुआ था. पूरा नाम मोहनराव मधुकरराव भागवत है. मोहन भागवत के पिता का नाम मधुकरराव भागवत है, मोहन भागवत की माता का नाम मालतीबाई है. भागवत ने चन्द्रपुर के लोकमान्य तिलक विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. उन्होंने चन्द्रपुर के जनता कॉलेज से बीएससी की शिक्षा हासिल की थी. भागवत ने पंजाबराव कृषि विद्यापीठ, अकोला से पशु चिकित्सा और पशुपालन में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. RSS से जुड़े रहने के कारण वह RSS के प्रमुख भी नियुक्त हुए.