बुधवार को सेंट जोसेफ कॉलेज के एक छात्र की मां के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और माँ से कहा गया कि आपका बेटा पुलिस केस में फंस गया है, उसे छुड़ाना है तो 25 हजार रुपये तुरंत दीजिए.
प्रयागराज CYBER CRIME: बुधवार को सेंट जोसेफ कॉलेज के एक छात्र की मां के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और माँ से कहा गया कि आपका बेटा पुलिस केस में फंस गया है, उसे छुड़ाना है तो 25 हजार रुपये तुरंत दीजिए. ऐसा नहीं किया तो पिटाई तो होगी ही, करियर भी खराब हो जाएगा. वह भागते हुए स्कूल पहुंची तो बेटा स्कूल में मिला. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
माँ के पास आया था फ़ोन : छात्र के मां के मोबाइल पर सुबह एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसकी डीपी पर पुलिस की फोटो थी, कॉल करने वाले ने खुद को थाने का एसएचओ बताया. कहा कि उनका बेटा एक शर्मनाक हरकत करते हुए पकड़ा गया है और उसे थाने में रखा गया है. उसे पिटाई और जेल जाने से बचाना है तो 25 हजार रुपये देने होंगे.