प्रियंका बंगलूरू में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी, इस दौरान उन्होंने बोला कि इस देश में क्या बातें हो रही हैं? दो दिन पहले भाषण दिए गए थे, कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीनना चाहती है.

PRIYANKA GANDHI: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके ‘सोने और मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. प्रियंका चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बोलती हैं, कि उनकी मां सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ कुर्बान कर दिया.
प्रियंका गाँधी ने क्या कहा : आपको बताते चले प्रियंका बंगलूरू में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी, इस दौरान उन्होंने बोला कि इस देश में क्या बातें हो रही हैं? दो दिन पहले भाषण दिए गए थे, कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीनना चाहती है. प्रियंका कहती हैं कि यह देश पिछले 75 वर्षों से आजाद है और 55 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही, क्या कांग्रेस ने कभी आपका सोना या मंगलसूत्र छीना.
क्या कहा था पीएम मोदी ने : पीएम मोदी ने राजस्थान में कहा था, कि कांग्रेस ने लोगों की गाढ़ी कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं, उन्हें देने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो माताओं और बहनों का सोना चोरी कर लेगी. इसी को लेकर प्रियंका गाँधी ने बंगलुरु में पीएम मोदी पर निशाना साधा.