रविवार को हुए चुनावों में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस 93 में से 68 सीट पर जीत हासिल की हैं.

MALDIVES : रविवार को हुए चुनावों में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस 93 में से 68 सीट पर जीत हासिल की हैं.
क्या कहा मुइज्जू ने : राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब यह समझेगा कि मालदीव के लोग कहां खड़े हैं, खासकर संप्रभुता और आजादी के मुद्दे पर. मुइज्जू ने यह बयान चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सोमवर को एक कार्यक्रम में दिया. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि संसदीय चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि मालदीव के लोग विदेशी दबाव के बिना अपने भविष्य को चुनने की आजादी चाहते हैं.
मालदीव के चुनाव पर भारत व चीन दोनों देशों की थी नज़र : आपको बताते चले भारत और चीन की इस चुनाव पर कड़ी निगाह थी. क्यूंकि मालदीव दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जाता हैं. विशेषज्ञओं के अनुसार मुइज्जू की पार्टी की जीत के बाद अब मालदीव में आने वाले 5 साल तक चीन समर्थक सरकार रहेगी.