मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने सोमवार रात इस्त्राइल पर 35 रॉकेट से हमला किया हैं, इस्त्राइल ने इन हमलों की पुष्टि की है.

HEZBOLLAH AND ISRAEL: मिडिल ईस्ट में तनाव किसी भी तरह से कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, पहले ईरान और इस्त्राइल टेंशन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने सोमवार रात इस्त्राइल पर 35 रॉकेट से हमला किया हैं और इस्त्राइल ने इन हमलों की पुष्टि की है.
हिजबुल्ला का दावा : हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उन्होंने इस्त्राइल के आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाया.
क्या कहा इस्त्राइली डिफेन्स ने : इस्त्राइली डिफेंस फोर्स के अनुसार लेबनान से कत्यूशा रॉकेट इस्त्राइल के साफेद शहर में गिरे, इसके बाद इस्त्राइल ने लेबनान में जवाबी हमले किए.
लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी (NNA) से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि यह हमला लेबनान के गांवों पर इस्त्राइली हमलों के जवाब में था. आपको बताते चले इस्त्राइल ने लेबनान में श्रीफा, ओडासेह और रब लातिन गावों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया था निशाना.