डीपफेक वीडियो के अनुसार वह पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे थे. जानकारी के अनुसार यह वीडियो रणवीर की वाराणसी विजिट का बताया जा रहा हैं.
RANVEER SINGH: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने वायरल हुए अपने डीपफेक वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
क्या हैं डीपफेक वीडियो में : डीपफेक वीडियो के अनुसार वह पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे थे. जानकारी के अनुसार यह वीडियो रणवीर की वाराणसी विजिट का बताया जा रहा हैं.
क्या कहा स्पोक्सपर्सन ने : स्टेटमेंट के माध्यम से स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था.’
अपने फैन्स को आगाह करते हुए रणवीर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘डीपफेक से बचें दोस्तों.’