युवक से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठग लिए गए, आपको बताते चले पहले उस युवक को टेलीग्राम आईडी पर लिंक भेजा था, फिर धीरे-धीरे मुनाफे का लालच देकर एक-एक कर रकम जमा करा ली.
CYBER FRAUD: आजकल बड़ा आसान हो गया हैं कि किसी भी देश में बैठ कर साइबर की ठगी करना ऐसा हीं मामला UAE और भारत का हैं, दुबई में बैठे साइबर अपराधियों ने एक युवक से लिंक के माध्यम से उसके 3.5 लाख रूपए ठग लिए.
ट्रेडिंग के नाम पर ठगी : युवक से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठग लिए गए, आपको बताते चले पहले उस युवक को टेलीग्राम आईडी पर लिंक भेजा था, फिर धीरे-धीरे मुनाफे का लालच देकर एक-एक कर रकम जमा करा ली.
साइबर सेल में की शिकायत : पीड़ित ने रेंज साइबर सेल में शिकायत की, आपको बताते चले टीम ने रकम जमा होने वाले चार खाते खंगाले, उन खातों से लिंक और भी बहुत से खातों की जांच की, इसके बाद खातों में जमा रकम फ्रीज कराकर युवक को वापस करा दी गयी.