बाइडन कहते हैं कि अमेरिकी सरकार गजा में राहत सामग्री भेजेगी और युद्धविराम के लिए इस्त्राइल पर दबाव बनाएगी.

USA AND ISRAEL: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर गज़ा युद्ध को लेकर बोला हैं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा युद्ध गलत तरीके से लड़ रहे हैं. इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं.
राहत सामग्री भेजेगा अमेरिका : बाइडन कहते हैं कि अमेरिकी सरकार गजा में राहत सामग्री भेजेगी और युद्धविराम के लिए इस्त्राइल पर दबाव बनाएगी.
क्या हो सकती हैं अमेरिका की रणनीति: कही न कही अमेरिका रफाह पर इस्त्राइल के हमले को टालने की कोशिश करेगा, क्यूंकि अगर रफाह पर हमला होता हैं तो काफी जान जाने की संभावना भी है, जिससे दुनिया के देशो का अमेरिका पर और दबाव पड़ेगा, इससे अमेरिका का इस्त्राइल के साथ खड़ा होना मुश्किल होगा, इससे इस्त्राइल के भी अलग थलग पड़ने की संभावना बन जाएगी.