बदायूँ से धर्मेंद्र यादव 2009 में सांसद बने, फिर वह दोबारा 2014 में बदायू से सांसद बने, तीसरी बार 2019 में उनको हार का सामना करना पड़ा, चौथी बार के लिए धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव के नाम का एलान किया गया.
SAMAJWADI PARTY : समाजवादी पार्टी ने इस बार बदायूं लोकसभा सीट से पहले धर्मेंद्र यादव फिर उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया हैं, इससे पहले इस सीट से धर्मेंद्र यादव 2009 में सांसद बने, फिर वह दोबारा 2014 में बदायू से सांसद बने, तीसरी बार 2019 में उनको हार का सामना करना पड़ा, चौथी बार के लिए धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव के नाम का एलान किया गया.
कयास लगाए जा रहे अब आदित्य यादव बदायूँ से लड़ेंगे चुनाव : अब कयास यह लगाए जा रहे हैं, शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाया जा सकता है. क्यूंकि की बदायूँ की पूरी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आदित्य यादव ने संभाल ली है, आपको बताते चले तीन दिनों से आदित्य ही चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला लेंगे.