“किसी भी ग्लोबल बॉडी को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में चुनाव कैसे होना चाहिए. मेरे साथ भारत के लोग हैं, भारत के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों. इसलिए, इसके बारे में चिंता न करें.”
UN AND JAISHANKAR: विदेश मंत्री जयशकंर ने केरल के तिरुवनंतपुरम में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर की तरफ से प्रचार के दौरान UN की एक टिप्पणी का जवाब दिया.
क्या कहा विदेश मंत्री ने : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में निष्पक्ष चुनाव को लेकर UN को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आगे कहते हैं विदेश मंत्री कि “किसी भी ग्लोबल बॉडी को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में चुनाव कैसे होना चाहिए. मेरे साथ भारत के लोग हैं, भारत के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों. इसलिए, इसके बारे में चिंता न करें.”
क्या कहा था संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने : आपको बताते चले विदेश मंत्री की ऐसी टिप्पणी तब आयी हैं, ज़ब संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हमें बहुत उम्मीद है कि भारत में या किसी अन्य देश में हर किसी के अधिकार सुरक्षित हैं और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम है.’ इसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्री का बयान आया हैं.