मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को भारत सरकार से आग्रह किया कि भारत को तिब्बत के साठ क्षेत्रों के लिए खुद के नाम देकर, चीन द्वारा हालही में अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने का जवाब देना चाहिए.
CM ASSAM: अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को भारत सरकार से आग्रह किया कि भारत को तिब्बत के साठ क्षेत्रों के लिए खुद के नाम देकर इसका मुकाबला करना चाहिए, उन्होंने यह आग्रह चीन द्वारा हालही में अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के जवाब में जैसे को तैसा वाला रवैया अपनाने को कहा हैं.
क्या था मामला : चीनी रक्षा मंत्रालय ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलकर ‘जंगनान’ कर दिया और इसे चीन का हिस्सा बताते हुए कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रुप में कभी स्वीकार नहीं करते हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा. नाम बदलने से कोई असर नहीं पड़ता है. भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मुस्तैदी के साथ खड़ी है.
इसी को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने कहा भारत को तिब्बत के साठ क्षेत्रों के लिए खुद के नाम देकर इसका मुकाबला करना चाहिए.