एक बार फिर अफ़ज़ाल अंसारी ने मुख़्तार अंसारी की हत्या का आरोप लगाया हैं, अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा मुख्तार ने खुद बताया था, कि 19 मार्च को उनके भोजन में जहर दिया गया है.
AFZAL ANSARI: एक बार फिर अफ़ज़ाल अंसारी ने मुख़्तार अंसारी की हत्या का आरोप लगाया हैं, अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा मुख्तार ने खुद बताया था, कि 19 मार्च को भोजन में जहर दिया गया है.
क्या कहा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने : अंसारी ने कहा कि सरकार समझ रही कि मुख्तार अंसारी की कहानी खत्म हो गई, लेकिन कहानी अब शुरू होगी. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं, अंसारी ने कहा कि सरकार के संरक्षण में उनके चहेते अधिकारियों ने दुर्दांत अपराधियों को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया है.
अंसारी ने लगाए गंभीर आरोप : जेल प्रशासन, एसटीएफ, एलआइयू की मिलीभगत से इसे अंजाम दिया गया. अंसारी ने दावा किया कि भविष्य में भी यदि जांच की जरूरत पड़ती है, तो मुख्तार अंसारी का शव इस एतिहात के साथ दफन किया गया है, कि 5, 10 व 20 साल में भी उसके नाखून, बाल का परीक्षण कर मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा. सांसद ने कहा कि मुख्तार ने खुद बताया था, कि 19 मार्च को उनके भोजन में जहर दिया गया है. 20 मार्च को मैंने जेल अधीक्षक से वार्ता की थी. अधीक्षक ने बताया था कि डाक्टरों का पैनल इलाज कर रहा हैं.