हाल ही में चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश किया है, जिसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
BHARAT AND CHINA: हाल ही में चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश किया है, जिसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा. नाम बदलने से कोई असर नहीं पड़ता है. भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मुस्तैदी के साथ खड़ी है.
चीन ने अरुणाचल प्रदेश का नाम बदला : चीनी रक्षा मंत्रालय ने भारतीय राज्य का नाम बदलकर ‘जंगनान’ कर दिया और इसे चीन का हिस्सा बताते हुए कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रुप में कभी स्वीकार नहीं करते हैं. भारत ने एक बार फिर दावों को खारिज कर दिया और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है.