एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने चुनाव से पहले सांसदों की रिपोर्ट प्रकाशित की, 29% के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज.
ADR REPORT: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने चुनाव से पहले सांसदों की रिपोर्ट प्रकाशित की हैं, आपको बताते चले कि मौजूदा लोकसभा सांसदों से जुड़ी एक रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है.
सांसदों के प्रतिशत में आंकड़े : अगर रिपोर्ट पर नज़र डाले तो, 44% वर्तमान सांसदों कि खिलाफ आपराधिक मामले हैं, 29% के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और तो और वर्तमान में 25 अरबपति सांसद भी हैं.
किस आधार पर यह रिपोर्ट : एडीआर ने लोकसभा 2019 के सांसदों पर रिपोर्ट तैयार की हैं और यह रिपोर्ट 543 सांसदों में से 514 वर्तमान सांसदों के शपथपत्र में से तैयार की गयी है और इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत की राजनीति में रिपोर्ट की चर्चाएं होने लगी हैं. आपको बताते चले ADR द्वारा बनाई गयी इस रिपोर्ट में 2019 के लोकसभा चुनावों और बाद में हुए उपचुनावों में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामों से डाटा लिया गया है.
नोट – अकबरपुर लोकसभा सीट का विश्लेषण नहीं हैं और 28 सीटें रिक्त हैं.