विजयन कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड का विचार जब सामने आया तो हमने विरोध किया, क्योंकि यह भ्रष्टाचार का एक माध्यम है.
KERALA CM : लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी हैं, इसी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीजेपी पर आरोप लगाया हैं, उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड घोटाला भारत में अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. इससे ध्यान भटकाने के लिए ही केंद्र सरकार ने केजरीवाल को गिरफ्तार करवा लिया.
क्या कहा CM ने : सीपीआईएम द्वारा आयोजित, सीएए के खिलाफ CM ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया कि भाजपा देश में कानून के शासन को बिलकुल महत्व नहीं देती हैं. संघ परिवार संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जे की कोशिश कर रहा है.
विजयन आगे कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड का विचार जब सामने आया तो हमने विरोध किया, क्योंकि यह भ्रष्टाचार का एक माध्यम है. उन्होंने सवाल भी पूछा कि भाजपा को इस तरह के घोर भ्रष्टाचार में शामिल होने की हिम्मत कैसे मिली? उन्होंने सोचा कि उनसे कभी पूछताछ नहीं की जाएगी. विजयन ने आगे कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से संघ परिवार यह संदेश देना चाह रहा था कि वे देश के कानून से ऊपर हैं और अपने एजेंडे को लागू करने के लिए कुछ भी करेंगे.
क्या कहा था CAA को लेकर : केरल के CM विजयन ने कुछ दिन पहले CAA को लेकर कहा था कि यह कानून पूरी तरह से असंवैधानिक है. यह पूरी तरह से मानवाधिकारों के खिलाफ और भारत के विचार के लिए चुनौती है.