चीन और मालदीव के बीच रक्षा समझौता हुआ, इस समझौते के अनुसार मालदीव को चीन की सेना हथियार और प्रशिक्षण दोनों दे
MALDIVES: चीन और मालदीव एक बार फिर एक दूसरे के करीब आते हुए, बताया जा रहा हैं कि चीन और मालदीव के बीच रक्षा समझौता हुआ, इस समझौते के अनुसार मालदीव को चीन की सेना हथियार और प्रशिक्षण दोनों देगी, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता द्वीप राष्ट्र मालदीव की स्वतंत्रता और स्वायतत्ता को मजबूत करेगा.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन के अंतराष्ट्रीय सैन्य सहयोग कार्यालय के उप निदेशक मेजर जनरल झांग बाओकुन और चीन के निर्यात-आयात बैंक के अध्यक्ष रेन शेंगजुन से भी मुलाकात की, आपको बताते चले इससे पहले सोमवार को मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि चीन और मालदीव के बीच सैन्य सहायता समझौता पर हस्ताक्षर किया गया.
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि हम रक्षा बलों को और मजबूत करने में सक्षम होंगे, ये चीजें इसलिए की जा रही हैं ताकि हम अपने पैरों पर खड़े हो सकें और हमें अपनी स्वायत्तता और आजादी मिल सके.