नागालैंड विधानसभा ने भारत व म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवाजही व्यवस्था को रद्द करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया
नागालैंड प्रस्ताव: विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पास किया है, और केंद्र से दोनों फैसलों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया हैं, आपको बताते चले, नागालैंड विधानसभा ने भारत व म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवाजही व्यवस्था को रद्द करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया, इसी में केंद्र से पुनर्विचार करने का अनुरोध हैं.
एफएमआर व्यवस्था ख़त्म: आपको बताते चले एफएमआर व्यवस्था को खत्म कर दिया गया हैं, जिसके तहत दोनों देशों के लोग बिना वीज़ा के 16km तक आ सकते थे, म्यांमार की सीमा पूर्वोत्तर के 4 राज्यों से लगती हैं, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड.
क्या कहा हैं नागालैंड प्रस्ताव में: एफएमआर को निलंबित करने व भारत सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले से अंतराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर रह रहे नागाओ के, सदियों पुराने सम्बन्ध व आर्थिक सम्बन्ध प्रभावित होंगे.