UNSC AND S. JAISHANKAR: रायसीना डायलॉग के एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर नें गुरुवार को कहा की UNSC के 5 स्थाई सदस्य देशों का कम दूरदर्शी नज़रिया इस वैश्विक निकाये में बहुत अधिक समय से लंबित सुधार की राह में आगे बढ़ने में एक बाधा हैं.
विदेश मंत्री नें कहा : सयुक्त राष्ट्र प्रणाली में बदलाव की भावनाये बहुत मज़बूत हैं, लेकिन कुछ हलको से इसके लिए सहमति प्राप्त करना चुनौती हैं, यदि आप 5 देशों से यह पूछने जा रहे हैं कि क्या आप उन नियमो को बदलने पर विचार करेंगे, जिससे आपकी शक्ति कम हो जाएगी तो अनुमान लगाए उत्तर क्या होगा, यदि वो समझदार हैं तो उत्तर कुछ और होगा, यदि वें कम दूरदर्शी हैं तो जवाब वही होगा जो हम आज देख रहे हैं.