US SURVEY: USA का राष्ट्रपति चुनाव अब बस कुछ ही महीने दूर है, और यह तय होना बाकी हैं की विश्व की ताकतवर शक्ति की कमान किसके हाथ लगेगी, जानकारी के अनुसार पांच नवंबर को होने वाले चुनाव के बाद कौन दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति बनेगा इसका फैसला हो जाएगा।
सहगर्मी मे सर्वे: बताया जा रहा हैं इस चुनाव दोनों पार्टियों मे कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जिस तरह से रिपब्ल्किन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी में जो बाइडन अपने विपक्षियों पर बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि कि इस सहगर्मी के बीच एक सर्वे सामने आया है जिसमें USA के सभी 45 राष्ट्रपतियों में डोनाल्ड ट्रंप को सबसे खराब बताया है। वह इस सूची में सबसे अंतिम स्थान पर हैं। वहीं अगर बात करें मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन तो उनको इस रैंक में 14वें नंबर पर रखा गया है।