BHARAT OR BANGLADESH: म्यूनिख में शनिवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाक़ात की भारत और बांग्लादेश की मैत्री को आगे बढ़ाने की बात कही जानकारी के अनुसार शेख हसीना की जीत के बाद विदेश मंत्री की पहली मुलाक़ात थी.
रूपये और टका में व्यापार: यहां पर बांग्लादेश और भारत ने डॉलर की जगह रुपये और टका में व्यापार का समझौता किया.