USA प्रतिनिधि सभा: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड अंतर संसदीय कार्य समूह स्थापित करने के लिए निर्देश दिए हैं, व क्वाड विधेयक पारित किया, इस विधेयक में क्वाड के सदस्य USA, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान के बीच सहयोग को मज़बूत करने की बात कही गयी हैं, इसमें USA के विदेश मंत्रालय को निर्देश भी दिया गया हैं कि वह 180दिन के भीतर क्वाड के साथ काम काज सहयोग रणनीति कांग्रेस को प्रस्तुत करें.
अमेरिकी समूह: USA की तरफ से इस क्वाड में प्रतिनिधि करने के लिए 24 सदस्य का समूह जिसमे कांग्रेस के सदस्य होंगे जो सारी बैठक को दिशा निर्देश देँगे.