Mimi Chakraborty: तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। एएनआई के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिमी चक्रवर्ती ने आखिर किस वजह से सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
जादवपुर सीट :तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। ऐसे में उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा को मात देकर जीत हासिल की थी। मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे।