SC: हाईकोर्ट के 13 अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश करने की सिफारिश-कॉलेजियम

File photo

Supreme Court : मंगलवार को तीन हाईकोर्ट के 13 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। मंगलवार को कॉलेजियम की बैठक में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए न्यायाधीश बोप्पना वरहा लक्ष्मी नरसिम्हा चक्रवर्ती और न्यायाधीश तल्लाप्रगदा मल्लिकार्जुन राव के नामों की सिफारिश की। इसके साथ ही अतिरिक्त न्यायाधीश दुप्पला वेंकट रमन्ना के नाम की सिफारिश की गई है।

न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने मंगलवार को तीन उच्च न्यायालयों के 13 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की। एक अन्य फैसले में कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। जिन न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की गई है वे हैं – जस्टिस कुलदीप तिवारी, गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, ऋतु टैगोर, मनीषा बत्रा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविंदर कौर, संजीव बेरी और विक्रम अग्रवाल.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top