उत्तर प्रदेश की सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी को लेकर काफी गंभीर है. सरकार योजनाओं के जरिए यूपी की छवि बदलने की कोशिश कर रही है. अब 17 शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या और वाराणसी भी शामिल हैं. महानगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना लगभग तैयार है। ग्रामीण क्षेत्रों को सोलर विलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा। अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब तक 40 मेगावाट में 14 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन शुरू हो चुका है.