राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सबसे चर्चित सीट में से एक बनीं हुई है और इस बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के मामले में भी ये सीट अहम नज़र आती है. इसी सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक…

DELHI POLITICS: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यहाँ का मामला और भी दिलचस्प होता दिखाई दें रहा है. आपको बता दें नई दिल्ली विधानसभा सीट इलाक़े के मामले में दिल्ली की सबसे बड़ी सीटों में से एक है. आम आदमी पार्टी ने संयोजक भी इसी सीट से मैदान में नज़र आते हैं.
क्यों नई दिल्ली विधानसभा अहम : ऐसे में इस सीट पर कई मज़बूत पार्टियों ने अपने उम्मीदवार को उतारकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी चुनावी मैदान में है. इसीलिए ये विधानसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सबसे चर्चित सीट में से एक बनीं हुई है और इस बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के मामले में भी ये सीट अहम नज़र आती है. इसी सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. यह भी माना जा रहा हैं कि इस सीट पर केजरीवाल को टक्कर देना आसान नहीं होने वाला.