इंडी गठबंधन को बरकरार रहना चाहिए. अगर हम इसे जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा. ये लोग विपक्ष को खत्म कर देंगे. ये तानाशाह हैं. खतरनाक लोग हैं हमारे सामने.

SANJAY RAUT : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत के बयान ने रजनितिक विशेषज्ञयो में हलचल मचा दी है.
क्या कहा संजय राउत ने : उन्होंने कहा कि भले ही इसकी स्थापना लोकसभा चुनाव के लिए हुई थी, लेकिन इसे बरकरार रखना चाहिए वह कहते है कि इंडी गठबंधन को बरकरार रहना चाहिए. अगर हम इसे जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा. ये लोग विपक्ष को खत्म कर देंगे. ये तानाशाह हैं. खतरनाक लोग हैं हमारे सामने.
बयानों में बीजेपी का ज़िक्र : वह कहते है कि जब हम एनडीए में थे, तब भाजपा बड़ा भाई होने के नाते सबको संभालकर आगे बढ़ती थी. वैसे ही हमारे यहां कांग्रेस बड़ी पार्टी है. हम सब को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी कांग्रेस की ही होनी चाहिए. इन बयानों के बाद राजनीतिक विशेषज्ञयो में उठा पटक तेज़ हो चुकी है.